सिटी न्यूज डेस्क। अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा स्थित सृजन कार्यालय मोहनपुर में नेहरू युवा केंद्र एवं सृजन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास मनाई गई I नगर पंचायत सिलाव नालंदा पावापुरी एवं नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत ने कहा कि दो अक्टूबर का दिन इतिहास में खास महत्व रखता है। आज का दिन अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। आज के दिन देश की दो महान विभूतियों का जन्म हुआ था। एक हैं हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी यानी मोहन दास करमचंद्र गांधी जिन्हें प्यार से हम बापू कहते हैं और दूसरे सहज सौम्य और शीतल स्वभाव लेकिन अद्वितीय साहस के प्रतीक देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री l भैया जितने कहा कि पूरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था अगर हमें कहां जाए कि क्या पहले चुनोगे स्वच्छता या आजादी उन्होंने कहा था पहले स्वच्छता जरूरी है और इन्होंने अपने आश्रम से ही स्वच्छता की शुरुआत की वहीं दूसरीओर देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपने देश के जवानों और किसानों को सॉरी को बढ़ाया था उन्होंने नारा दिया था जय जवान जय किसान l इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र नालंदा के सिलाव प्रखंड के एन बाई वी विकाश कुमार ने कहा कि किसी चीज को जीतने के लिए सर्वोतम मार्ग अहिंसा है इस पथ पर ही चल कर हमारे स्वंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों के गुलामी से आजादी दिलाये। और हम सबों को स्वच्छता संकल्प लेकर आत्मसात करने कि जरूरत है और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी ने द्वारा श्रमदान करने को प्रेरित किया इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया जबकि इस समारोह का धन्यवाद ज्ञापन सृजन के संयुक्त का निशा कुमारी ने कि l इस मौके पर सृजन के महासचिव पृथ्वीराज सिलाव के एन बाई बी रिचा कुमारी, अरविंद कुमार, मधु रानी ज्योति प्रिया काजल सोनू विकास अभिषेक बबलू प्रेम रामसेवक दिनेश रोशन आदि ने भाग लिया