सिटी न्यूज़ डेस्क । जिला समाहरणालय में शनिवार की दोपहर अपर समाहर्ता मंजीत कुमार की अध्यक्षता में महिला एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी 2024 के सफल आयोजन हेतु संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। विदित हो कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में राजकीय खेल अकादमी- सह- खेल परिसर ,राजगीर में एशियन महिला हॉकी चैंपियन ट्रॉफी 2024 का आयोजन दिनांक 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक निर्धारित है , इस प्रतियोगिता में कुल 6 देशों के टीम यथा भारत, चीन, मलेशिया, जापान ,दक्षिण कोरिया एवं थाईलैंड भाग ले रहीं हैं । बिहार के धरती पर पहली बार विश्व स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विधि व्यवस्था, सुरक्षा, /शहर का सौंदर्यीकरण/लाइटिंग व्यवस्था/ स्वास्थ्य सेवा / ड्रॉप गेट/ बैरिकेडिंग/ दर्शक दीर्घा की व्यवस्था/ साफ-सफाई/ पेयजल /नियंत्रण कक्ष /वॉच टावर /पहचान पत्र निर्माण/ पार्किंग व्यवस्था/ प्रवेश एवं विकास द्वार की सुरक्षा व्यवस्था / कार्यक्रम का प्रचार प्रसार /लाइव टेलीकास्टिंग आदि विषयों से संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन करने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा , पुलिस उपाधीक्षक , सहित संबंधित कोषांग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे।