• Sat. May 10th, 2025

मॉडल अस्पताल का मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन, मुफ्त इलाज के साथ मिलेगी हर सुबिधा

Apr 21, 2025

सिटी न्यूज़ डेस्क।बिहार शरीफ सदर अस्पताल कैंपस में नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार की दोपहर फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि यह अस्पताल 112 बेड का है और हर प्रकार की सुविधा इस अस्पताल कैंपस में मौजूद है। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा लगातार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से काम किया जा रहा है उसी का नमूना यह मॉडल अस्पताल है। उन्होंने कहा कि पहले सदर अस्पताल में व्यवस्था की कमी थी मगर इस अस्पताल के निर्माण हो जाने से व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है और एक ही कैंपस में सारा सुविधा उपलब्ध कराया गया है। 112 बेड रहने से आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी इसको लेकर सिविल सर्जन को भी निर्देश दिया गया है ।इस मौके पर विधान पार्षद रीना यादव, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, नालंदा के सिविल सर्जन, उपाधीक्षक के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मी मौजूद थे

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger