बिहारशरीफ: सोगरा हाई स्कूल के प्रांगण में रविवार दोपहर 12 बजे एनडीए (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन) का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में जदयू, भाजपा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम), लोजपा (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश एवं जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सम्मेलन में गठबंधन दलों के नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।
नीरज कुमार ने लालू परिवार पर किया हमला
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के जन्म को लेकर बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों भाइयों के जन्म प्रमाण पत्र और चुनावी हलफनामे में भारी अंतर है।
नीरज कुमार ने कहा, “तेज प्रताप बड़े हैं, लेकिन चुनावी हलफनामे में तेजस्वी को बड़ा बताया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों भाइयों के जन्म के बीच महज छह महीने और 23 दिन का अंतर है। आखिर यह कैसे संभव हो सकता है?” उन्होंने इसे राजद के नेतृत्व में व्याप्त झूठ और धोखाधड़ी का प्रतीक बताया और कहा कि जनता अब इस तरह की राजनीति को नकार चुकी है।
एनडीए कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी का निर्देश
कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू, भाजपा और सहयोगी दलों के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया। नेताओं ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में विकास की जो गति दी है, उसे जनता के बीच ले जाना होगा।
सम्मेलन में वक्ताओं ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, जिसमें सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में किए गए सुधार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में गठबंधन एकजुट होकर मैदान में उतरेगा और राजद-कांग्रेस गठबंधन को करारा जवाब देगा।
कार्यकर्ताओं में जोश, गठबंधन ने दिखाई एकजुटता
इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए, जिससे एनडीए की जमीनी पकड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है। कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं की बातों पर तालियों और नारों से उत्साह प्रकट किया।
नेताओं ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और राजद के ‘परिवारवाद’ और ‘भ्रष्टाचार’ की राजनीति को खत्म करने के लिए जनता के बीच मजबूती से जाएंगे। सम्मेलन में नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए की सरकार बिहार को आगे ले जाने के लिए कई नई योजनाएं लेकर आएगी, जिससे आम जनता को लाभ मिलेगा।
बिहार में तेज हुई सियासी सरगर्मी
एनडीए के इस सम्मेलन से यह साफ हो गया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। एक तरफ एनडीए चुनावी मोड में आ चुका है, तो वहीं दूसरी तरफ राजद और विपक्षी दल भी अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति और भी गर्माने वाली है, क्योंकि एनडीए और महागठबंधन के बीच सियासी घमासान तेज होने की पूरी संभावना है।