सिटी न्यूज़ डेस्क।बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी का मशहूर प्ले स्कूल “विज़किड्स प्ले स्कूल” के प्रांगण में रोटरी क्लब ऑफ नालन्दा द्वारा डेंटल कैम्प एवं मेदांता लैब के सहयोग से बच्चों के अभिभावकों के लिए PPH के शिविर लगाया गया है। जिसमें उनका शुगर लेवल, बी.पी., थायराइड, यूरिक एसिड का जाँच की गई। शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ विश्वनाथ द्वारा विज़किड्स के बच्चों का दांत का जांच किया गया एवं उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन अच्छे से ब्रश करने की सलाह दिया।
रोटरी क्लब नालन्दा के पूरी टीम ने इस कार्य मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा लोगों एवं बच्चों को हेल्थ के प्रति जागरूक करने का काम किया।
इस प्रयास के लिए विज़किड्स के निदेशक अजय कुमार सिन्हा एवं प्रिंसिपल संतोष सिन्हा ने भी रोटरी क्लब ऑफ नालन्दा के अध्यक्ष रो.राजा बाबू, सचिव रो.वीरमणि, प्रोजेक्ट चेयरमैन रो.डॉ अजित सिंह एवं उनके पूरी टीम के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने बच्चों को जंक फूड खाने से परहेज करने को कहा और health is everything याद रखने को कहा।