• Mon. Sep 16th, 2024

65 प्रतिशत आरक्षण के मामले में राजद ने भाजपा और जदयू पर उठाया सवाल

Sep 7, 2024

सिटी न्यूज डेस्क।बिहार शरीफ के बड़ी पहाड़ी स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में जिला प्रवक्ता धनंजय कुमार उर्फ पप्पू यादव एवं दीपक कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजद की याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में बढ़ाए गए 65 प्रतिशत आरक्षण पर पटना हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के मामले में नोटिस जारी किया है |इस तरह से अब तय हो गया है की बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाए गए रोक के मामले में जो लकीर है उसके एक तरफ आरजेडी तो दूसरी तरफ भाजपा और जदयू है |जब तक नीतीश जी राजद के साथ थे तब तक वह आरक्षण के पक्ष में जरूर थे क्योंकि उन पर राजद का दमदार प्रेशर था लेकिन भाजपा के गोद में बैठते ही नीतीश जी मोदी ~शाह को खुश करने के लिए मोदी के पैर छू जी हुजूरी करने की भूमिका में आ गए है |पटना हाई कोर्ट में जब बढ़े हुए आरक्षण पर रोक लगाने की याचिका पर बहस हुई तो निश्चित तौर पर राज्य सरकार ने भाजपा को खुश करने के लिए अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखा नतीजा हुआ की पटना हाई कोर्ट ने आरक्षण संशोधन कानून पर रोक लगाने का फैसला सुना दिया|अब बिहार और देश के नागरिक विश्वास कर चुके हैं कि दलितों पिछड़ों आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ने वाला अगर कोई योद्धा है तो वह तेजस्वी यादव है कोई और नहीं|राष्ट्रीय जनता दल कि यह घोषणा की वह आरक्षण के मुद्दे पर सड़क सदन और अदालत तीनों मैदानों में लड़ेगा और जीतेगा|मतलब स्पष्ट है कि आरक्षण पर दोमुंहे राजनीति करने वाले भाजपा और भाजपा की जी हुजूरी करने वाले जदयू जनता की नजरों में बेनकाब हो चुके है|

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger