सिटी न्यूज डेस्क। हरनौत पीएचसी में गठन के पश्चात शनिवार को पहली बार रोगी कल्याण समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी सह समिति के सचिव डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने समिति के सदस्यों को कर्तव्य का बोध कराते हुए उनके अधिकार एवं कार्य करने के प्रारूप के संबंध में विधिवत जानकारी दी। उन्होंने रोगी कल्याण समिति के शसकीय समिति एवं कार्यपालक समिति के पदधारकों को बिंदुवार जानकारी दिया। रोगी कल्याण समिति के सुचारू रूप से संचालनके लिए समय-समय पर बैठक कर अस्पताल की व्यवस्था, अस्पताल कर्मी, प्रतिनिधि एवं व्यवस्था कि समीक्षा करने के संबंध में भी चर्चा की गई।
वहीं इस बैठक में कई प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
जिसमें पीछले बैठक में दिये गये अमुल्य सुझाव का क्रियान्वयन की जानकारी दी गई ,पीएचसी को सीएचसी में हस्तांतरित करने के लिए गाड़ी व मजदूरों का भुगतान , पीएचसी में पेयजलापूर्ति हेतु समरसेबल , स्टार्टर आदि का भूगतान करने हेतु , नये ओपीडी भवन में तार समेत अन्य सामग्री लगाने आदि प्रमुख रहा।मौके पर समिति के अध्यक्ष सह बीडीओ उज्जवल कांत , सीडीपीओ सीमा , बीपीएम मो. आफ़ताब ,पसंसं रौशन , डॉ महेश समेत अन्य मौजूद थे।