• Wed. Jan 15th, 2025

सड़क दुर्घटना में गर्ववती महिला की हुई मौत,भाई हुआ जख़्मी

Jan 8, 2025

सिटी न्यूज़ डेस्क। पावापुरी ओपी क्षेत्र के चोरसुआ पुलपर बुधवार की दोपहर बाइक में हाइवा गाड़ी ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक पर सवार एक गर्ववती महिला की मौत हो गई और एक युवक जख़्मी हो गया। मृतिका नवादा जिला के खराट गांव निवासी सदाव खान की पत्नी सदफ खातून है और जख़्मी मृतिका के भाई अल्तमस है। जख़्मी ने बताया की वो अपनी वहन की मेडिकल जांच के लिए बिहार शरीफ आया था वापस लौटने के दौरान बकरा गांव के चोरसुआ पुलपर हाइवा गाड़ी ने टक्कर मार दिया जिससे सदफ खातून की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और वो जख़्मी हो गया। जख़्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जारहा है और पावापुरी ओपी पुलिस द्वारा मृतिका की शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार को सौप दिया गया है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger