सिटी न्यूज़ डेस्क ।नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार सोमबार की शाम अचानक सदर अस्पताल पहुचे जहाँ उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड पहुचकर मरीज का हाल चाल जाना इस दौरान कई मरीज का शिकायत था की चिकित्सक द्वारा जो जांच लिखा गया है उस जाँच को करने में लैब के लोग आना कानी कर रहा है जिसके बाद सांसद ने अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार को बुलाया और मरीज को तुरंत जांच कराने को कहा एक मरीज को खून चढ़ना था मगर उसका कोई आदमी खून देने बाला नही था जिसके बाद सांसद द्वारा खून चढ़ाने की पहल की गई ।सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा ही लगवाया गया लिफ्ट खराब पाया गया तो उपाधीक्षक को कंपनी से बात और उसे ठीक करने का निर्देश दिया गया ।अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम के पास अंधेरा को दूर करने के लिए लाइट को ठीक कराने को कहा गया इसके अलावा इमरजेंसी में स्ट्रेकर की कमी को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया ताकि इमरजेंसी में आये मरीज को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो इस दौरान उन्होंने कहाँ की यहाँ जो भी चिकित्सक है वो काफी अनुभवी है कुछ इंफ्रास्ट्रेकर की कमी है अगर उसे दूर कर दिया गया तो बिहार का सबसे अच्छा सदर अस्पताल होगा