• Thu. Nov 21st, 2024

संस्कार आर एस स्कूल में नवरात्र के मौके पर छत्राओ ने डांडिया निर्त्य की दी प्रस्तुति

Oct 9, 2024

श्रृंगार हाट मोहल्ला स्थित संस्कार आर एस स्कूल में नवरात्र के अवसर पर छात्राओं ने डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी। निदेशक उमेश प्रसाद ने नवरात्रि पर्व के महत्व को बताया। दूसरी तरफ स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा पारंपरिक दुर्गापूजा उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का आरंभ मधुर भक्ति गीत “कोमला” की धुन पर आठवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा भाव नृत्य से हुआ। इसके बाद “आये तेरे भवन” भक्ति गीत पर छठी कक्षा की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया।देवी स्तुति में छात्राओं ने मां के नौ स्वरूपों की झांकी सजाई। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इस संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे आकर्षक कक्षा द्वितीय के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस नृत्य-गीत के साथ हीं कक्षा एक तथा नर्सरी के विद्यार्थियों ने सीता, राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न तथा अन्य चरित्रों की रूप-छवि में सबको खूब आकर्षित किया। प्राचार्या ई. सोनी रंजन ने कहा कि विद्यालय द्वारा इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक पारंपरिक पर्व-त्योहारों के अवसर पर संचालित किए जाते हैं। बच्चे अपनी सांस्कृतिक से जुड़े रहें, इस उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का होना उल्लेखनीय हैं।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger