सिटी न्यूज़ डेस्क।नालंदा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन रोड से अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि श्रमजीवी एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है।
बुधवार की शाम नालंदा थानाध्यक्ष निशि कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन से नालंदा मोड़ की ओर जा रहे दो लोगों को रोका और उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से 22.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल सुमित कुमार और हेमंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है।
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद शराब की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। तस्कर नए-नए तरीकों से शराब की आपूर्ति करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस भी इस पर कड़ी नजर रखे हुए है। नालंदा थाना पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में भी आगे की जांच जारी है
नालंदा: रेलवे स्टेशन रोड पर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार
