• Thu. Dec 5th, 2024

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा गांव को भी बनाया जारहा है शहर

Dec 4, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क । बिहार शरीफ प्रखंड के खरजम्मा गांव में बुधवार की दोपहर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पीसीसी ढलाई रोड का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हमारी सरकार हर गांव में पक्की सड़क का निर्माण करा रही है और गांव अब शहर की तरह दिखने लगा है। खरजम्मा गांव में स्कूल जाने का रास्ता नही था विधायक मद से पक्की सड़क का निर्माण कराया गया है जिसका उद्घाटन आज किया गया ताकि स्कूल जाने बाले छात्र-छत्राओ को परेशानी का सामना नही करना पड़े। मेघि नगमा के पैक्स अध्यक्ष शिव चरण प्रसाद को गोली मारने के मामले में राजद नेताओं द्वारा हर्ष फायरिंग में गोली लगने के व्यान पर मंत्री श्रवण कुमार ने राजद नेताओ को करारा जवाब देते हुए कहा की हर्ष फायरिंग में ऊपर गोली लगता है ना की पैर में इस घटना में शामिल लोग साक्ष्य छुपाने का कोशिश किया गया है मगर हमारी सरकार ना तो किसी को फ़साती है और ना ही किसी को बचाती जो भी लोग जांच में दोषी पाए जायेगे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। बताते चले कि मेधी नगमा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद शिव चरण प्रसाद को गोली मारकर जख़्मी कर दिया गया था इस मामले राजद नेता विजय गोप उर्फ विजय मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया है अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger