सिटी न्यूज़ डेस्क। पुलिस प्रशासन के द्वारा सरस्वती पूजा संबंधी तैयारियां कर ली गई हैं। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि जिला पुलिस मुख्यालय के स्तर से सभी थाना और अनुमंडल पुलिस मुख्यालय के साथ तैयारियों को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा की गई है।जिला और थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर प्रशासन के द्वारा पूजा संबंधी शर्तों और नियमों को आमजनों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है, साथ ही महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।पूजा में जिला और अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी का गठन किया गया है जो विधि व्यवस्था संधारण में मदद करेगा। जिला में पूजा शांतिपूर्ण कराने के लिए BSAP और अर्धसैनिक बल की कई टुकड़ियां कार्यरत रहेंगी। अफवाहों पर नियंत्रण हेतु जिला सोशल मीडिया यूनिट और मीडिया सेंटर 24×7 कार्यरत रहेगा।मूर्ति स्थापना और जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा, और सभी शर्तों का शतप्रतिशत अनुपालन अनिवार्य होगा। सभी आमजनों से अपील है कि पर्व शांतिपूर्ण रूप से मनाएं और जिला पुलिस प्रशासन को पूरे बंदोबस्त में सहयोग प्रदान करें।