• Sat. Nov 22nd, 2025

संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया रखी उत्सव ,छात्राओ ने पेड़ में बांधी रक्षा सूत्र

Aug 9, 2025


संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल (सकुनत रोड) में राखी उत्सव मनाया गया ।इस उत्सव में नर्सरी से वर्ग पंचम की छात्राएं- मानसी सिंह, वर्तिका यादव, विदिशा वर्मा, नव्या कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रांजल पांडे, आरोही वर्मा, सानवि कुमारी, प्राची पांडे, रितिका, उमा भारती, राधिका रानी ने भाग लिए। छात्राएं अपने वर्ग शिक्षक के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के राखी बनाने की कला सीखें तथा छात्राएं अपनी राखी को विद्यालय के सुंदर बगीचे के पेड़ पौधो को राखी बांधकर यह संदेश दिए कि जिस प्रकार पेड़ को एक पुत्र का दर्जा दिया जाता है उसी तरह पेड़ पौधो को भाई के समान माने एवं इनकी रक्षा करें जिससे हमारी पृथ्वी हरी- भरी बना रहे। आने वाले समय में यह पृथ्वी पहले की तरह एक अलौकिक स्थल कहलाए।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger