सिटी न्यूज़ डेस्क।बिहार शरीफ के सकुनत रोड स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में बुधवार को 8वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश ने किया।
इस अवसर पर शालिनी प्रकाश ने कहा कि संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल का 8वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि योगा का प्रदर्शन शानदार रहा और विज्ञान प्रदर्शनी में भी छात्राओं ने नई-नई तकनीकों के शानदार नमूने पेश किए।
इस मौके पर स्कूल के सचिव पंकज कुमार ने विद्यालय के 8 वर्ष पूरे होने पर छात्राओं के अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी सभी अभिभावकों का सहयोग विद्यालय को मिलता रहेगा।