सिटी न्यूज़ डेस्क।संत जेवियर गर्ल्स स्कूल सकुनत रोड खंदकपर बिहारशरीफ में शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय की निदेशिका खुशबू सिंह और सचिव पंकज कुमार ने सभी शिक्षकों के साथ मिलकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में गीत और भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में गुरु-शिष्य परंपरा की झलक देखने को मिली।
निदेशिका खुशबू सिंह ने कहा कि “गुरु बिना शिक्षा अधूरी है, और समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है।” सचिव पंकज कुमार ने भी शिक्षकों के योगदान को अमूल्य बताते हुए बच्चों से अनुशासन और मेहनत को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी।
समारोह के अंत में शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए छात्राओं ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
