• Wed. Mar 12th, 2025

वाहन चेकिंग के दौरान दो साइबर ठग गिरफ्तार, फर्जी बाबा बनकर करते थे ठगी

Feb 17, 2025

सिटी न्यूज़ डेस्क।अस्थावां थाना क्षेत्र के जिराइनपर गांव के पास बिहारशरीफ-बरबीघा मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
अस्थावां थाना के एसआई परंतु यादव ने सोमवार शाम 4 बजे बताया कि पकड़े गए आरोपी शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के पनईपुर गांव के निवासी हैं। उनके नाम राकेश कुमार और रजनीश कुमार बताए जा रहे हैं।

ऐसे करते थे साइबर ठगी

पुलिस जांच में पता चला कि ये दोनों ठग मोबाइल इंटरनेट का उपयोग कर फर्जी फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट बनाते थे। ये खुद को फर्जी बाबा बताकर भोले-भाले लोगों को प्यार, पति-पत्नी के रिश्ते सुधारने और प्रेमिका को वश में करने जैसी झूठी बातें कहकर ठगते थे। वे वीडियो और ऑडियो कॉल के जरिए लोगों से विश्वास जीतते और फिर उनसे पैसा ऐंठ लेते थे।

पुलिस की सक्रियता से पकड़ में आए

अस्थावां थाना पुलिस ने मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से तीन एटीएम कार्ड और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। शक गहराने पर जब गहन पूछताछ की गई तो उनकी साइबर ठगी का पूरा मामला सामने आया।

छापेमारी टीम में ये अधिकारी रहे शामिल

गिरफ्तारी के दौरान एसआई परंतु यादव के साथ एसआई धर्मेंद्र कुमार, अंजली कुमारी, जितेंद्र कुमार साह और एएसआई धर्मवीर पासवान भी मौजूद थे।

जांच जारी, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस

पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। साइबर ठगी के इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस की टीम इनके मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड की भी जांच कर रही है, जिससे पता चल सके कि इन्होंने अब तक कितने लोगों को ठगा है और कितनी राशि की ठगी कर चुके हैं।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger