• Wed. Mar 12th, 2025

नबीनगर में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, पांच दिवसीय यज्ञ का भव्य आयोजन

Feb 16, 2025
oplus_0

नालंदा जिले के नबीनगर में भगवान शिव के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है। इस अवसर पर पांच दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।

यज्ञ की सफलता और धार्मिक अनुष्ठान की विधिवत शुरुआत के लिए रविवार सुबह 10 बजे नबीनगर गांव से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रद्धालु पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर मंगल गीत गाते हुए दीप नगर स्थित कोशुक नदी पहुंचे, जहां विधिवत पूजन-अर्चन के बाद कलश में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद श्रद्धालुओं का यह विशाल कारवां गांव की ओर रवाना हुआ।

गांव के लोगों ने बताया कि भगवान शंकर के इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का यह शुभ अवसर पूरे क्षेत्र के लिए आस्था और भक्ति से जुड़ा एक बड़ा आयोजन है। इस धार्मिक अनुष्ठान में पूरे गांववासियों का सहयोग मिल रहा है। यज्ञ, पूजन और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों को सफल बनाने के लिए हर कोई तन-मन-धन से सहयोग कर रहा है।

इस दौरान श्रद्धालु ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना रहे थे। पूरे गांव में इस धार्मिक आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है। यज्ञ के दौरान हर दिन विशेष पूजा-अर्चना, हवन, भजन-कीर्तन और प्रवचन का भी आयोजन किया जाएगा।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस ऐतिहासिक आयोजन से न केवल धार्मिक चेतना का प्रसार हो रहा है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र को एकता और सामूहिक भक्ति के सूत्र में भी पिरो रहा है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल है, और सभी श्रद्धालु इस पावन अवसर के साक्षी बनने के लिए बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger