• Mon. Mar 24th, 2025

अस्थावां के जीराइन नदी में 3 लोग दुबे ,तलाश जारी

Sep 15, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क। अस्थावां प्रखंड के दो अलग-अलग गांव के जीराइन नदी में एक बालक सहित तीन लोग डूब गए है तीनो की तलाश जारी है। पहली घटना अस्थावां थाना क्षेत्र की है जहां जीराइन नदी में कर्मा पूजा के समान विषर्जन के दौरान मिथिलेश चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य राज डूब गया जिसकी तलाश की जारही है।घटना स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित सारे थाना क्षेत्र के करकराईंन पर गांव स्थित जीराइन नदी में शौच के दौरान विशेश्वर यादव डूबने लगे जिन्हें बचाने के चक्कर मे उनकी पत्नी गौरी देवी भी नदी में कूद गई जिसके बाद दोनो गहरे पानी मे डूब गए स्थानीय गोताखोर द्वारा तलाश किया गया मगर किसी का कोई सुराग नही मिला। घटना की जानकारी प्रसाशन को दी गई मगर घटना के दो घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी ना तो एडीआरएफ की टीम पहुची और ना ही एसडीआएफ की जिसके कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी है। दोनो घटना स्थल पर दोनो थाना के थानाध्यक्ष कैम्प कर रहे है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger