सिटी न्यूज़ डेस्क। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पे रोटरी क्लब तथागत द्वारा संचालित रोटरी तथागत सहेली सेन्टर के प्रांगण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला प्रशिक्षणार्थीयो और प्रशिक्षको के बीच अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया और प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थीयो को प्रमाणपत्र वितरित किये गए । कार्यक्रम के शुभारंभ में रोटरी तथागत सहेली सेन्टर के निदेशक रो0 डॉ0 सुजीत कुमार और रोटरी तथागत के अध्यक्ष रो0 दीपक कुमार के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थीयो को महिला दिवस की शुभकामना और बेहतर भविष्य की शुभकामना दिया गया । क्लब के महिला सदस्य रो0 डॉ0 ममता कौशाम्बी और रो0 मधु कंचन ने सभी प्रशिक्षणार्थीयो को समाज मे महिलाओं को उनके जिमेवारी और आत्मनिर्भर बनने को प्रेरित किया । इसके बाद अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाए जाने के उद्देश्यों को बताया । कार्यक्रम में सभी महिलाये केक काटा और एक दूसरे को बधाई दी । रोटरी क्लब तथागत द्वारा रोटरी सहली सेन्टर में कार्यरत सभी सदस्यो को उपहार दे सम्मानित किया गया । तत्पश्चात 90 प्रशिक्षणार्थीयो को उनके प्रशिक्षण के उपरांत आज प्रमाणपत्र भी वितरित किये गए । आज महिला दिवस के अवसर प्रमाणपत्र पा सभी ने सभी ने रोटरी तथागत सहेली सेन्टर के प्रति अपना आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में रोटरी तथागत क्लब के रो0 परमेश्वर महतो ,सचिव रो0 महेश लोहानी ,रो0 डॉ0 नीरज कुमार, रो0 अनिल सैनी,रो0 संजीव ,के अलावा रोटरी तथागत सहेली सेन्टर के कार्यरत कर्मी हेमलता, कुमारी सुजाता, प्रीति,और वंदना उपस्थित थी । कार्यक्रम के अंत मे रोटरी सहेली सेन्टर के संयुक्त सचिव रो0 अमीत भारती ने सभी का धन्यवाद दिया और प्रशिक्षणार्थीयो को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाज मे बेहतर कार्य करने को आग्रह किया ।