• Sat. Jul 27th, 2024

संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के 7 वां वार्षिकोत्सव में विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन

Mar 5, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क। 5 मार्च 2024 को सकुनत रोड बिहार शरीफ में स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में धूम-धाम से वार्षिक महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व M.L.A , माननीय इंजीनियर सुनील कुमार के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया , साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय प्रांगण में विज्ञान प्रयोगशाला का भी शुभारंभ किये। सह-अतिथि में रुमकी बनर्जी , प्रोफेसर – वाईस चांसलर ( के के यूनिवर्सिटी ) , सौम्या सौरभ ( SDO , भवन निर्माण विभाग ) एवं पूर्व उप मेयर नदीम जफ़र के साथ साथ आशुतोष कुमार मानव ( नालंदा आइकॉन ) उपस्थित थे। विद्यालय के कार्यक्रम का आरम्भ वर्ग पंचमं की सौम्या के मधुर स्वर में गणेश वंदना से किया गया, साथ ही साथ अनेक प्रकार के रंगा रंग प्रस्तुति से बच्चियों ने समस्त दर्शको का ध्यान अपने हुनर के तरफ खींच लिए। पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील ने अपने अभिभाषण में बेटो बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए आज के समाज को बेटियों को पढ़ाने पर जोर देने का सन्देश दिए। रुमकी बनर्जी एवं सौम्या सौरभ ने भी बेटियों की शिक्षा पे जोर देते हुए शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए छात्राओं को मार्गदर्शित किये। वार्षिक उत्सव के अवसर पर रंगा रंग कार्यक्रम के साथ साथ योगा , कराटे , बेबी फैशन शो , विज्ञान प्रदर्शनी एवं व्यंजन की दुकान भी लगाए गए। विज्ञान प्रदर्शनी में वर्ग दशम की अनुष्का , सुहानी , अमीषा , सानिया और दीपिका की हाइड्रो पावर प्लांट को प्रथम विजेता घोषित किया गया जबकि वर्ग अष्ठम को सारा अंजिला , समीक्षा गुप्ता, अनुष्का गुप्ता , सुहाना , मैत्रयी एवं सुप्रिया सिंह को द्वितीय स्थान पर विजेता घोषित किये गए। स्वादिष्ट व्यंजन के लिए वर्ग अष्ठम की निशा , ऋषिका राय , ख़ुशी कुमारी, अपूर्वा , नैना कुमारी , पीहू , आलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किये जबकि वर्ग सप्तम की श्रुति , निक्की , प्रिन्सी , सुनिधि द्वितीय स्थान पर विजेता घोषित किये गए। विद्यालय छात्रावास के छात्राओं के द्वारा योगा एवं कराटे प्रस्तुति में सुमन , अदिति , राज लक्ष्मी , नैना , स्नेहा , सोना , अंशिका पटेल , अंशिका पाल , उमा , कोमल आदि की प्रस्तुति को मुख्य अतिथि एवं सह अतिथि ने भूरी – भूरी प्रसंशा की। फैशन शो में नन्हे नन्हे छात्राओं के उत्कृष्ट परिधान एवं ये जलवा गाने पर छात्राओं ने खूब आनंद लिए। विद्यालय की निदेशिका खुशबू सिंह एवं सचिव पंकज कुमार ने आये हुए अतिथियों एवं समस्त अभिभावकों का स्वागत किये साथ ही साथ सभी शिक्षकगण का हौसला बढ़ाते हुए अपने शब्दों में छात्राओं के उज्जवल भविष्य को बनाने में अपने योगदान देने के लिए उनका धन्यवाद किये

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger