• Sat. Jul 27th, 2024

नालंदा कॉलेज में ‘वॉल ऑफ डेमोक्रेसी’ पर छात्र लिख रहे अपने संदेश

Mar 5, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क।आगामी लोक सभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान के साथ साथ अच्छे उम्मीदवार का निर्वाचन हो इसके लिए एनएसएस नालंदा कॉलेज के द्वारा ‘वॉल ऑफ डेमोक्रेसी’ के माध्यम से जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के द्वारा कॉलेज एवं आस पास के मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेवारी एनएसएस को दी गई है। विगत 29 फ़रवरी को ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरके सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से नये वोटर्स को संबोधित किया था एवं शपथ दिलायी थी। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने वॉल पर संदेश लिखकर अभियान की शुरुआत की। डॉ परमहंस ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे चुनाव में मत का प्रयोग अवश्य करें। लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति मतदान करने में है। एक सशक्त एवं विकसित राष्ट्र बनाने के लिए चुनाव में भागीदारी आवश्यक है। डॉ बिनीत लाल ने वॉल ऑफ़ डेमोक्रेसी के बारे में बताते हुए कहा कि शैक्षणिक परिसर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति युवाओं को जोड़ने एवं सक्रिय भागीदारी के लिए इस पहल की शुरुआत की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर जन जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे छात्रों के माध्यम से सफलतापूर्वक आम मतदाता तक मतदान में भाग लेने के संदेश पहुंचाने के प्रयास किए जाएँगे। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है इसलिए सबसे बड़े युवा देश में युवाओं की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है। इस अवसर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी, सचिव डॉ रत्नेश अमन, हिन्दी विभाग के डॉ श्याम सुंदर प्रसाद एवं डॉ प्रशांत कुमार, राजनीति विज्ञान के डॉ श्रवण कुमार, डॉ जगमोहन कुमार, डॉ राहुल कुमार, भूगोल विभाग के डॉ अनिल अकेला एवं डॉ प्रीति रानी, प्राचीन इतिहास के डॉ संजय कुमार एवं डॉ संजीत कुमार, गणित विभाग के डॉ ब्रिज नंदन प्रसाद, इतिहास विभाग के डॉ इकबाल, सहायक जय प्रकाश सिंह एवं अन्य ने वॉल ऑफ डेमोक्रेसी पर संदेश लिखा। सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपने अपने अंदाज़ में वॉल पर संदेश लिखकर एवं सेल्फ़ी भी खींचा। यह वॉल ऑफ़ डेमोक्रेसी परिसर में आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है तथा लोग इसपर संदेश लिखकर मतदान में भाग लेने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger