• Wed. Oct 30th, 2024

बिहारशरीफ में मेगा ऋण वितरण शिविर लगाकर 143 करोड़ का दिया गया ऋण

Oct 23, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क। मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन टाऊन हॉल बिहारशरीफ में किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद नालंदा श्री कौशलेंद्र कुमार थे। इस ऋण वितरण शिविर में नालंदा जिले के सभी बैंकों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। जीविका दीदियां और बैंक के लाभुकों से हॉल पूरा भरा हुआ था। भीड़ इतनी कि कुछ लोगों को खड़ा भी रहना पड़ गया। इस क्रेडिट कैंप में कुल 143 करोड़ के ऋण का वितरण किया गया, जिसमें डीबीजीबी द्वारा 74 करोड़, पी एन बी द्वारा 32 करोड़, एसबीआई द्वारा 20 करोड़, सेंट्रल बैंक द्वारा 5 करोड़ , इंडियन बैंक द्वारा 4 करोड़ आदि प्रमुख बैंक थे। यह ऋण वितरण शिविर नालंदा जिले के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि इतनी बड़ी राशि का ऋण वितरण एक ही कैंप में कभी भी नहीं हुआ था।
इस शिविर में जीविका दीदियां कुल 3135 लाभुकों के बीच 103 करोड़ का चेक दिया गया , जबकि पीएम स्वनिधि के तहत 1611 लाभुकों के बीच 333 लाख के ऋण बाटे गए। इसमें पीएमईजीपी के तहत 100 लाभुकों के बीच 989 लाख के ऋण तथा पीएमएफएमई के तहत 66 लाभुकों के बीच 467 लाख के ऋण वितरित किए गए। पीएम विश्वकर्मा के 83 लाभुकों के बीच 68 लाख तथा केसीसी के
648 लाभुकों के बीच 18 करोड़ के ऋण का वितरण हुआ।
इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय श्री कौशलेंद्र कुमार ने बैंकों द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की तथा बैंकों के अंचल और रीजनल मैनेजर को बिहारशरीफ आने के लिए धन्यवाद कहा। साथ ही उन्होंने बैंकों को बिना भेदभाव के ऋण वितरण किए जाने के लिए धन्यवाद कहा। साथ ही उन्होंने बैंकों से इस तरह के कैंप फिर से आयोजित करने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से अपर समाहर्ता श्री मंजीत कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का जिला प्रशासन की तरफ से आभार जताया और सभी को मिलजुल कर जिले के अधिकतम विकास के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री श्रीकांत सिंह ने बैंकों के रीजनल और जोनल हेड को बिहारशरीफ आने के लिए धन्यवाद कहा साथ ही भरोसा दिलाया कि बैंक जिले के विकास में अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर ग्रामीण बैंक के चेयरमैन डॉ आशुतोष कुमार झा, पी एन बी के अंचल प्रबंधक श्री सुधांशु शेखर दास, इंडियन बैंक के अंचल प्रबंधक श्री संतोष कुमार भगत, एस बी आई के उप महा प्रबंधक श्री विश्व रंजन आचार्य, सेंट्रल बैंक के रीजनल मैनेजर श्रीमती अंशु झा, यूनियन बैंक के रीजनल हेड श्री रणजीत सिंह, पी एन बी के मंडल प्रमुख श्री पंकज कुमार झा, एस बी आई के रीजनल मैनेजर श्री अजीत कुमार , डीबीजीबी के रीजनल मैनेजर श्री अमरनाथ चौधरी , डीपीएम जीविका श्री संजय प्रसाद पासवान, महाप्रबंधक उद्योग विभाग श्री विशेश्वर प्रसाद, विभिन्न बैंकों के अधिकारी, जीविका दीदियां, और बैंकों से विभिन्न योजनाओं के रहत लाभ उठाने वाले लाभुक उपस्थित थे ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger