सिटी न्यूज़ डेस्क।बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से भाकपा माले द्वारा शनिवार की दोपहर बदलो बिहार न्याय यात्रा निकाली गई। न्याय यात्रा में शामिल पाली गंज के विधायक डॉ संदीप सौरभ ने बताया की हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत यह यात्रा किया जारहा रहाहै । हमलोगों की मांग है हर गरीबो को जमीन,पक्का मकान , सरकार द्वारा घोषित दो लाख रुपये , वृद्ध विधवा विकलांगों को मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी , स्मार्टमीटर से मुक्ति एवं किसानों एवं गरीबों को200 यूनिट फ्री बिजली आदि मुद्दों पर केन्द्रित है । इस दौरान उन्होंने शराब बंदी पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सिवान और शरण मे जो मौतें हुई है उसका जिम्मेवार सरकार है इस लिए सभी मृतक के परिवार को मुआवजा दे ।हम एक निर्णायक लड़ाई की प्रक्रिया में हैं । गरीबों महिलाओं अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले , बाढ़ पीड़ितों की बुरी स्थिति और इसका स्थायी समाधान , भूमि सर्वे गरीबों को उनके जमीन से उजाड़ने की गहरी साजिश जैसे मुद्दों पर साझी लड़ाई की जरूरत है ।