• Fri. Dec 27th, 2024

संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल।में 3 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का खेल पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

Dec 16, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क। बिहार शरीफ के खंदकपर सकुनत रोड स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के मैदान में त्रिदिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला के खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश (D.S.O.) के द्वारा बैलून गुच्छा उड़ाकर एवं दीप प्रज्वलित कर खेल का शुभारंभ किया गया । उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रदर्शित अनुशासित पैरेड, ड्रिल एवं कराटे प्रदर्शन की भूरी – भूरी प्रशंसा किए एवं छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में अपना करियर बनाने की सलाह दिए। खेल के प्रथम दिन सैक रेस , 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, थ्री लेग रेस, मैथ रेस, कोन बैलेंसिंग गेम तथा कबड्डी का आयोजन किया गया प्रथम दिवस के खेलों के सफल संचालन में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। खेल शिक्षक प्रिया कुमारी, देवराज, मनीष कुमार आदि के देख – रेख में निष्पक्ष खेल का आयोजन कराया गया।
प्रथम दिवसीय खेल में निम्नलिखित विद्यार्थियों की विजेता रही जिसमें कबड्डी में मोहिनी, निशा कुमारी, कोमल कुमारी, प्रिया कुमारी, रागिनी रंजन, अस्मिता कुमारी, विभा कुमारी, शिवानी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की । 50 मीटर रेस में अश्विनी, अवनी, श्वेता, अदिति, 100 मीटर रेस में आराध्या, अनायका, काव्य रंजन, ईफा, सुप्रिया, रूही राज प्रथम विजेता, सैक रेस मे आशना, नंदिनी, राज लक्ष्मी प्रथम स्थान प्राप्त किये 100 मी (सीनियर) में अंशिका पाल, निवेदिता कुमारी, पुष्पा सिंहा, सृष्टि गुप्ता, सुष्मिता कुमारी, अनीशा भारती, फातमा फरहान प्रथम विजेता रहे। प्रथम दिन के खेल समापन के अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका खुशबू सिंह ने सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दिए।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger