• Wed. Nov 6th, 2024

नीट की परीक्षा में शामिल होने से दो घंटा पहले छात्र ने लगाया फांसी ,सुसाइड नोट हुआ बरामद

May 5, 2024
oplus_0

सिटी न्यूज़ नालंदा।नालंदा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र के काठमांडू टोला में रविवार को नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने परीक्षा के दो घंटा पहले अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। मृतक मंटू सिंह के 20 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार है। परिवार के लोगों ने बताया कि नीट की तैयारी कर रहा था और आज ही नीट का परीक्षा था और प्रियांशु कुमार अपने कमरे का दरबाजा अंदर से बंद कर रखा था। दरबाजा खोलवाने का काफी प्रयास किया मगर दरबाजा नही खोला तो दरबाजा तोड़कर देखा कि पंखा में फांसी का फंदा में लटका हुआ था। मृतक के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया गया जिसमें लिखा है कि नीट की परीक्षा नही निकाल सकते है इसी लिये आत्म हत्या कर रहे है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लाई है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger