सिटी न्यूज़ डेस्क।बिहार शरीफ के आइएमए हॉल में बंचित समाज मोर्चा द्वारा संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस संकल्प सभा मे अनुसूचित जाति के सैकड़ो लोग शामिल हुए। संकल्प सम्मेलन के दौरान बंचित समाज मोर्चा के संयोजक योगी कुमार ने बताया की सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के उप बर्गी करण के फैसले का हमलोग समर्थन कर रहे है और बिहार सरकार से इसे लागू करने की मांग कर रहे है। उन्होनो ने कहा न्यायालय का यह फैसला उनके के लिए जो आज भी आरक्षण का लाभ नही ले पाए है इसी लिए हमलोग चाहते है न्यायालय का यह फैसला ऐतिहासिक फैसला है और निचले स्तर के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।