नालंदा पुलिस ने 16 जनवरी को सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल जोसेफ टीटी को गोली मारकर जख़्मी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी भारत सोनी ने रविवार को स्मार्ट सिटी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सैयद नजफ़ जफर अहमद उर्फ अयान और आरफीन कुदरत उर्फ साजी को बिहार थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के पास से गिरफ्तार किया गया है। दोनो बिहार थाना क्षेत्र के रहने बाला है। उन्होंने बताया कि एक छात्र को स्कूल से दो साल पूर्व निष्कासित किया गया था उसी के प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में कुल 5 लोग शामिल थे 3 और लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जारही है
जांच में खुलासा हुआ कि दो साल पहले मिसकंडक्ट के कारण स्कूल से निकाले गए रयान ने अपने मामा की मदद से यह साजिश रची। शुरुआत में मारपीट की योजना थी, लेकिन बाद में मामा ने हथियार मुहैया कराया। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कार्टिज भी बरामद किया है।
एसपी ने कहा कि शेष तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। अगर आरोपी भागते हैं तो उनकी संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मामले में 60 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल कर स्पीड ट्रायल के जरिए दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।