• Tue. Nov 12th, 2024

अपहृत बालक का गांव के ही रेलवे क्रोसिंग के पास जल कुंभी में मिला शव

Sep 18, 2024
Oplus_131072

सिटी न्यूज़ डेस्क।नालंदा में एक 5 साल के बालक को अगवा कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। 17 सितंबर को बिहार थाना क्षेत्र के पतुआना गांव निवासी धर्मेंद्र यादव के 5 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार को अगवा कर लिया गया था। शव पतुआना गांव के ही रेलवे लाइन के पास जल कुंभ से मिला। बालक को अगवा किये जाने के मामले में पतुआना गांव निवासी जगदीश यादव के पुत्र सुनील कुमार को बिहार थाना पुलिस ने एक देसी कट्टा,14 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछ ताछ में पता लगा की बालक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेक दिया गया।आरोपी की निशानदेही पर बालक का शव बरामद कर लिया गया है। बताया जाता की सुनील कुमार और धर्मेन्द्र यादव के बीच कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था उसी विवाद के कारण बालक को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger