• Sun. Dec 1st, 2024

आंदी गांव के फतहा खंदा में टूटा नदी का तटबंध ,जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Aug 25, 2024

,जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन के मद्देनजर अस्थावां प्रखंड में अंदी गांव का फतहा खंदा बांध कटाव मरम्मती कार्य प्रगति का निरीक्षण एसडीआरएफ बोट के माध्यम किया। उन्होंने एसडीआरएफ वोट के माध्यम से जिराइनपर से नदी के रास्ते फतहा खंदा, बाहा नदी उतरवारी पीठ तक बांध का स्थलीय निरीक्षण किया ।निरीक्षण के क्रम में बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बांध की मरम्मती कार्य को उन्होंने स्वयं देखा
।उन्होंने कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ आपदा से बचाव हेतु जहां तहां बांध कटाव की मरम्मती यथाशीघ्र सुनिश्चित करें, बालू भरे बोरा का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में तैयार रखें ,रात्रि प्रहर में भी बांध की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ।संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ आपदा प्रबंधन हेतु हमेशा अलर्ट मूड में रहे ।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, स्थानीय मुखिया पुलिस पदाधिकारी सहित स्थानीय ग्रामीण गण आदि उपस्थित थे।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger