• Thu. Feb 6th, 2025

13 अगस्त को खंदकपर से लापता हुए ढाई साल के बालक को पुलिस ने किया बरामद,एक महिला गिरफ्तार

Aug 18, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क।13 अगस्त को खंदक पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने आया संतोष कुमार के ढाई वर्षीय पुत्र सूर्यांशु लापता हो गया था बालक के पिता द्वारा इस मामले में बिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में सीसी टीवी कैमरे की मदद से एक महिला की तलाश में जुट गई। और महिला की तस्वीर आस पास के थाना में भेजा गया। इस बात की भनक मिलने के बाद रविवार को महिला बालक को पूल पर के रोड में छोड़कर भागने लगी उसी दौरान महिला पुलिस ने उक्त महिला को पकड़ ली। सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने बताया की पकड़ी गई महिला मानपुर थाना क्षेत्र की रहने बाली है पुलिस द्वारा महिला से पूछ ताछ की जारही है फिलहाल बालक को उसके माता पिता के हवाले कर दिया गया है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger