सिटी न्यूज़ डेस्क । भारतीय जनता पार्टी, नालंदा जिला अध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में ‘चलो गांव की ओर’ कार्यशाला आयोजित की गई। भाजपा को अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से गांवों में बूथ स्तर, पन्ना प्रमुख तक मजबूत बनाने पर दिया जाएगा जोर, केंद्र सरकार की योजनाओं का युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए ज़रूरतमंदों को लाभ दिलाने में कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा सहयोग। इस अभियान की सफलता हेतू मंडल स्तर पर प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रभारी जितेंद्र नीरज उपस्थित रहे। मौके पर क्षेत्रीय प्रभारी जितेंद्र नीरज, जिलाध्यक्ष ई रविशंकर प्रसाद सिंह, कार्यक्रम के जिला संयोजक किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, जिला महामंत्री शैलेन्द्र कुमार,रीना कुमारी, लोकसभा संयोजक सुधीर कुमार, जिला उपाध्यक्ष आश्रिती पटेल, वरिष्ठ नेत्री चंद्रकांता सिंहा द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विस्तृत चर्चा किया गया। क्षेत्रीय प्रभारी जितेंद्र नीरज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिद्धांत की राजनीति करती है, बिहार एवं देशहित में बिहार में एन डी ए सरकार ही सर्वोत्तम है जो बिहार की सर्वांगीण विकास कर सकती है। जिलाध्यक्ष ई रविशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि पहले भाजपा को केवल शहरों की पार्टी कहा जाता था पर आज शहरों के साथ साथ गांवों तक भी पार्टी की पकड़ मजबूत हुई है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का सकारात्मक परिणाम के फलस्वरूप प्रत्येक गांव तक भाजपा की पहचान बन चुकी है। अब गांवों में पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने की जिम्मेवारी प्रत्येक कार्यकर्ताओं को दी जा रही है। बैठक की समाप्ति कार्यक्रम के सह संयोजक धीरज पाठक के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रफुल्ल पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, शयाम किशोर सिंह, जिला मंत्री डा अशुतोष कुमार, रंजू कुमारी, साबो देवी, उपेन्द्र राजवंशी, जिला प्रवक्ता धीरेंद्र रंजन, जिला मीडिया सह प्रभारी अमरेश कुमार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास कुशवाहा, पिछड़ा अति पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी, सोनू कुमार हिंदू, सन्नी पटेल, मुकेश कुमार, शिवशंकर प्रसाद, नीरज कुमार सिटटू, रजनीश कुमार, अमरजीत वर्मा, रामजी, विरेंद्र कुमार वसु, मुरारी कुमार, विनोद कुमार कवि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।