• Wed. Nov 6th, 2024

चिराग पासवान का 8 नवंबर को बिहारशरीफ में होगा जनसंबाद

Nov 6, 2023

सिटी न्यूज़ डेस्क ।लोजपा रामबिलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का 8 नवंबर को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में होने बाला जनसंबाद कार्यक्रम को लेकर संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह के आवस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जिला अध्यक्ष सतेंद्र मुकुट ने कहा इस जनसंबाद कार्यक्रम में 50 हजार से भी अधिक लोग आएंगे साथ ही इन्होंने कहा की नालंदा का जो लोकसभा का सीट है वो हमेशा लोजपा के खाते में रहा है 2014 के चुनाब में हमारे पार्टी के उम्मीदबार सत्या नंद शर्मा की जीत हुई थी मगर वेइमनी कर जदयू को जीत करार दे दिया था अगर यह सीट फिर से लोजपा के खाते में आया तो हमारे दल के उम्मीदवार की जीत पक्की है क्योंकि मुस्लिम वोटर का रुझान हमारी पार्टी में है और अगर चिराग पासवान सीएम बने तो डिप्टी सीएम मुस्लिम को बनाया जाएगा ।बही संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने कहा की चिराग पासवान का जनसंबाद कार्यक्रम से आने बाले चुनाव पर काफी असर होगा क्योंकि बर्तमान सरकार से लोग ऊब चुके है आये दिन है हत्या ,लूट ,बलात्कार की घटना घट रही है और सरकार अपराधियो पर अंकुश लगाने में बिफल है

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger