• Thu. Feb 6th, 2025

City news nalanda का फेसबुक पेज हुआ हैंक ,जांच में जुटी पुलिस और फेसबुक की टीम

Jan 9, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क ।इन दिनों साइबर अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है साइबर अपराधी एक से एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने में जुटा है ,इसी टेक्नोलॉजी से 7 जनबरी 2024 को city news nalanda के नाम से बना पेज को हैंक कर लिया और 8 जनबरी से अलग -अलग पोस्ट करना शुरू कर दिया पहले कुछ फ़िल्म का वीडियो लगाया और रात में अपनी वीडियो को लाइव किया city news nalanda से जुड़े सभी दर्शक से अनुरोध है की जब तक हमारे द्वारा कोई वीडियो नालन्दा जिला का अपने प्रोमो और लोगो के साथ पोस्ट ना करे तब तक कोई रिप्लाय ना करे और ना ही उसके द्वारा भेजे गए कोई लिंक को क्लिक करे ।फिलहाल इस मामले में साइवर थाना में मामला दर्ज कराया गया है और फेसबुक ने भी शिकायत दर्ज कर लिया है ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger