• Fri. Nov 14th, 2025

प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कांग्रेसियों ने दी बधाई

Mar 19, 2025

सिटी न्यूज़ डेस्क। कुटुंबा के विधायक राजेश कुमार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य दिलीप कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक दलित समुदाय से आने वाले नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी में नई ऊर्जा का संचार किया है।

दिलीप कुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने बिहार कांग्रेस को नया अध्यक्ष और प्रभारी (राजेश कुमार जी एवं कृष्णा अल्लाबरु जी) देकर कार्यकर्ताओं में उत्साह और विश्वास जगाया है।

राजगीर विधानसभा के पूर्व विधायक व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रवि ज्योति जी ने भी बधाई देते हुए कहा कि राजेश कुमार जी एक सुलझे हुए एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 से 2020 तक वे हमारे साथ सदन में कार्यरत रहे और उनके साथ काम करने का अनुभव अत्यंत सकारात्मक रहा। उन्होंने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजेश कुमार जी के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।

जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र प्रसाद सिंह जी ने राजेश कुमार जी को बधाई देते हुए कहा कि नालंदा जिला कांग्रेस कमिटी उनके नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर चलेगी। उन्होंने कहा कि नालंदा जिला कांग्रेस के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कमिटी के पदाधिकारीगण राजेश कुमार जी को अध्यक्ष बनाए जाने से अत्यंत उत्साहित हैं। एक सच्चे कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनने का अवसर मिलना सभी कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति विश्वास और उम्मीद की एक नई किरण लेकर आया है। उनके नेतृत्व में कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में दोगुने उत्साह से लगेंगे।

बधाई देने वालों में जिला प्रवक्ता श्री मुन्ना पांडे, श्री संजय पासवान, श्री फरहत जवीं, श्री जेड इस्लाम, माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष कैप्टन शाहिद, श्री फवाद अंसारी, श्री मोहम्मद महताब आलम गुड्डू, श्री कृष्णा दास सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी शामिल रहे। सभी ने राजेश कुमार जी के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष को भी बधाई दी।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger