• Sat. Sep 7th, 2024

माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का तीन दिवसीय नालंदा दौरा 20 मई से 22 मई तक होगा।

May 18, 2024

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नालंदा लोकसभा के प्रत्याशी डॉक्टर संदीप सौरभ ने कहा कि हवा का रुख बदल गया है।क्षेत्र के हर मतदाता के जुबान पर बदलाव का एजेंडा है।नालंदा के प्रबुद्ध मतदातागण ईवीएम के तीन नंबर पर तीन तारा पर बटन दबाकर नया इतिहास बनाएंगे।डॉक्टर सौरभ ने कहा कि हम भारी मतों से चुनाव जीतेंगे।उन्होंने कहा कि जीविका दीदियोंआशा,आंगनबाड़ी और रसोइयों को जीने लायक भी मानदेय नही देने वाली सरकार का तंत्र इन्हें वोट डालने का दबाव बना रहा है।यह आचार चुनाव संहिता और निष्पक्ष चुनाव के खिलाफ है। इस आशय का विरोध पत्र चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। सभी स्कीम वर्कर्स समेत जीविका दीदियों को 21000 रुपए मासिक मानदेय की गारंटी हमारी प्राथमिकताओं में है। पूरे जिला में हमारी महिला टीमें घर घर अभियान चला रही हैं। माले विधान परिषद सदस्य शशि यादव इसकी अगुवाई कर रही हैं। हमने अपने चुनाव का नालंदा चार्टर बनाया है जो हमारे संकल्प और हमारी प्रतिबद्धता को दिखलाता है। सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाते हुए जमीनी न्याय,अमन और भाईचारा हमारी मौलिक दिशा है। प्रधानमंत्री के लगातार पटना प्रवास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार जब एकबार ठान लेता है तो शहंशाह की शहंशाही को चलने नहीं देता।नौजवानों का बिहार बनने जा रहा है जिसका प्रधान एजेंडा नौकरीरोजगार है।पढ़ाई, दवाई और सिंचाई को प्राथमिकता देकर समृद्ध बिहार हमारा संकल्प है।

संवाददाता सम्मेलन में भाकपा माले के जिला सचिव सुरेंद्र राम और वीआइपी जिला अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र बिंद और राजद के जिला प्रधान महासचिव सुनील यादव भी शामिल थे।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger