• Sun. Dec 1st, 2024

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा पदाधिकारियों की मदद से होगा निष्पक्ष चुनाव

Feb 23, 2024

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु हरदेव भवन सभागार में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का निर्वाचन संबंधी उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ द्वीप प्रचलित कर किया गया ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि सभी कोषांग के पदाधिकारी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य पूरी तन्मयता एवं तत्परता के साथ कार्य को संपादित करें, आगामी लोकसभा चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न करने के लिए कार्य के चुनौतियों को पूर्ण करें , प्रशिक्षण कार्य बेहतर तरीके से संपन्न कराने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए,
संबंधित पदाधिकारी का हौंसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव आप सभी के सहयोग से ही सफलता पूर्वक चुनाव कराने में हम सफल होंगे।
उन्होंने कहा कि भारत पहला देश है जहां इवीएम से पार्दर्शिता पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराए जाते हैं ।
सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अपर समाहर्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी निर्वाचन के सफल आयोजन हेतु हम सभी टीम भावना के साथ कार्य करेंगे, भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेंगे ।
जिला स्तर पर एवं वीवीपैट /इवीएम का बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर , निचले स्तर पर व्यापक रूप से इवीएम/वीवीपैट का प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे, ताकि इससे संबंधित समस्याओं का शीघ्र निदान सुनिश्चित किया जा सके ।संबंधित सभी कोषांग के पदाधिकारियों द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,अपर समाहर्ता ,सहायक समाहर्ता , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता ,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , सहायक निर्वाचन पदाधिकारी , सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger