• Sun. Nov 3rd, 2024

जिलाधिकारी और एसपी ने रामनवमी को लेकर शहर के कई इलाके में किया भ्रमण,चुस्त दुरुस्त व्यस्था रखने का दिया निर्देश

Apr 16, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क। 16 अप्रैल 2024 को श्री शशांक शुभंकर ,जिला दंडाधिकारी- सह-जिलाधिकारी एवं श्री अशोक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक , नालंदा द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रामनवमी पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत मोगल कुआं प्राचीन ब्रह्म स्थान /लहरी थाना के समीप गगन दीवान /सोगरा कॉलेज / पक्की तालाब एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे /लाइटिंग/ साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।

नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से रामनवमी के अवसर पर जुलूस गुजरने वाले सड़क के किनारे से अनावश्यक रूप से रखें ईंट/ पत्थर को हटाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता ,अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger