• Mon. Oct 14th, 2024

गणेश पूजा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

Sep 7, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क। गणेश पूजा के शुभ अवसर पर बिहारशरीफ शहरी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था /सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि श्री गणेश पूजा के अवसर पर मूर्ति /पंडाल स्थापना के लिए लाइसेंस अनिवार्य होगा ।थाना स्तर पर मूर्ति विसर्जन की तिथि/ समय / स्थल/रूट हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।

श्री गणेश पूजा के अवसर पर मेला के लिए परमिशन लेना अनिवार्य होगा , साथ ही प्रत्येक पूजा संस्थानों के 20 वॉलिंटियर्स का पहचान पत्र /आधार कार्ड/ मोबाइल नंबर लेना अनिवार्य होगा।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील रखें, ट्रैफिक मैनेजमेंट सुदृढ़ रखें, अग्नि शमन दस्ता तैयार रखें, अपने क्षेत्रों में लगातार गश्ती करते हुए चौकसी बरतें।

संबंधित थानाध्यक्षों द्वारा बताया गया कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित की गई है ।

जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि शहर भर में शांतिपूर्वक , हर्षोल्लास के साथ श्री गणेश पूजा संपन्न कराने के उद्देश्य से आप सभी अलर्ट मूड में रहे ।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ सदर/हिलसा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger