सिटी न्यूज़ डेस्क ।हिलसा पुलिस को गुप्त सूचना मिली की ग्राम अलीपुर के राजकुमार पासवान पिता गनौरी पासवान के द्वारा ग्राम बंशीविगहा स्थित देवीस्थान के पास एक सरसो लगा खेत के पास अवैध आग्नेयास्त्र के साथ पूर्व विवाद को लेकर बैठा हुआ है तथा उसके साथ उसका बेटा भी है। वह अपने विपक्षी पर आग्नेयास्त्र से हमला भी कर सकता है।
इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तत्क्षण सूचना का सत्यापन के क्रम में बताये हुए स्थान पर छापामारी किया गया तो ग्राम बशीविगहा देवी स्थान के पास से सरसो लगा खेत के पास दो व्यक्ति को बैठा था, जैसे ही उसकी नजर पुलिस पुलिस पर पड़ी तो हाथ में लिए हुए देशी रायफल एवं कारतुस को सरसो क खेत में फेककर भागने का प्रयास
करने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया मगर वह भागने में सफल हो गया। स्थानीय चौकीदार के द्वारा भागने वाले की पहचान राजकुमार पासवान एवं
उसके पुत्र सोनु कुमार के रूप में किया गया। तलाशी के दौरान राज कुमार पासवान के द्वारा सरसो खेत में फेका गया देशी रायफल एवं 12 जिन्दा कारतुस बरामद हुआ इसके अलावे एक मोबाईल फोन भी बरामद हुआ है। राजकुमार पासवान का पूर्व अपराधिक इतिहास भी रहा है। हिलसा डीएसपी ने बताया की
इस घटना के सबंध में कांड दर्ज कर अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।