• Wed. Nov 6th, 2024

हत्या के प्रतिशोध में हुई हत्या ,जांच में जुटी पुलिस

Jan 27, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क ।दीपनगर थाना क्षेत्र के काको बीघा गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिया गया । मृतक स्व द्वारिका यादव के 55 वर्षीय पुत्र ताराचंद यादव है । शनिवार की शाम ताराचंद यादव काको बीघा खरजम्मा रोड स्थित अपने दालान में बैठे थे उसी दौरान बाइक सवार ने गोली मार दिया ,घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगो द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने बताया कि पूर्व में इसी गांव में नीतीश कुमार की हत्या हुई थी उस मामले में ताराचंद यादव आरोपी था फिलाल पूरे मामले की जांच की जारही है ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger