नालंदा थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर पुल पर ई रिक्शा चालक की हत्या करने के आरोपी वरख़ास्त पुलिस के जवान को 2 देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस के साथ ममुराबाद गांव से गिरफ्तार किया है। राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया की सोमवार की शाम पकड़ी सराय गांव निवासी ई रिक्शा चालक राजू कुमार को गोबिंदपुर पुलपर गोली मारकर हत्या कर दिया गया था इस मामले के आरोपी को ममुराबाद गांव से बर्खास्त पुलिस के जवान अनिल कुमार को 2 देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पूर्व में बिहार पुलिस का जवान था जो मधुवनी जिला में पदस्थापित था कर्तव्य हीनता के आरोप में इसे 2014 में बर्खास्त कर दिया गया था और पूर्व का भी आपराधिक इतिहास है। सोमवार की शाम ई रिक्शा चालक राजू कुमार को ममुराबाद चलने को कहा जब ई रिक्शा चालक ने जाने से इनकार कर दिया तो सनकी ने सीने में गोली मार दिया जिससे ई रिक्शा चालक की मौत हो गई थी