• Wed. Jan 22nd, 2025

ई रिक्शा चालक को नशे में धुत बदमास ने गोली मारकर किया हत्या

Jan 20, 2025

नालंदा में नशे में धुत बदमाश ने एक ई रिक्शा चालक को गोली मारकर हत्या कर दी, घटना नालंदा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुल पर सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे की जहां एक ई रिक्शा चालक को गोली मार दिया। आननं फ़ानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक पकड़ी सराय गांव निवासी सिद्दी यादव के पुत्र राजू यादव उर्फ राजू कुमार है। मृतक के दोस्त ने बताया की राजू यादव माड़ी गांव से पैसेंजर को छोड़कर अपना गांव पकड़ी सराय लौट रहे थे उसी दौरान गोबिंदपुर गांव के पुल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा सीने में गोली मार दिया जिससे इनकी मौत हो गई है। राजगीर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि अनिल कुमार नामक नशे में धुत व्यक्ति ममुरा बाद चलने को कहा जब ई रिक्शा चालक जाने से इंकार किया तो गोली मार दिया

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger