• Sat. Sep 7th, 2024

नालंदा नेत्रालय की ओर से जिले वासियों को मोबाइल आई केयर वाहन किया गया समर्पण

Aug 11, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क।जिले में बढ़ रहे नेत्र रोगियों की संख्या को देखते हुए नालंदा नेत्रालय के संस्थापक डा.अरविंद कुमार सिन्हा ने मोबाइल आई केयर वाहन को जिलेवासियों के लिए समर्पित किया है। रविवार को बिहार शरीफ के डॉक्टर कॉलनी से सांसद कौशलेंद्र कुमार,डा.श्याम नारायण प्रसाद व डा.अवधेश प्रसाद ने हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि यह एक बहुत बड़े दृढ़ संकल्प का परिणाम है। डा.अरविंद कुमार सिन्हा के इस नेक कदम की जितनी तारीफ की जाए कम है। वही डा.श्याम नारायण प्रसाद ने कहा कि मोबाइल आई केयर वाहन सेवा दूरदराज क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगी। डा.अभिनव सिन्हा ने बताया कि आई केयर वैन के माध्यम से गांवों में जाकर नेत्र रोगियों की जांच करना, मोतियाबिंद समेत अन्य रोगियों का पता लगाकर उन्हें उचित परामर्श देने के उद्देश्य से यह सेवा शुरू की गई है । साथ ही मुफ्त इलाज,ऑपरेशन व दवा के लिए आयुष्मान भारत के तहत बेहतर चिकित्सीय सुविधा भी उपलब्ध कराया जाएगा। आज यह वाहन ओंदा गांव जायेगी जहां कैंप लगाकर रोगियों की जांच की जायेगी। इस मोबाइल क्लीनिक वाहन सेवा में आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ एक डॉक्टर व टेक्नीशियन भी तैनात होंगे। डा.अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि यह ख्याल काफी दिनों से मन में चल रहा था। आखिरकार आज वो दिन आ गया जिसका इंतजार कर रहा था। उन्होंने नालंदा व आसपास जिले के लोगों से भी अपील की है कि इस मोबाइल आई केयर वाहन का लाभ उठाएं। इसके लिए नालंदा नेत्रालय से संपर्क कर सकते हैं।
इस मौके पर डा.सुनीति सिन्हा,डा.अश्विनी कुमार वर्मा,डा.अचला वर्मा,आईएमए व रोटरी तथागत के सदस्य मौजूद थे।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger