• Mon. Sep 16th, 2024

नए भवन के निर्माण के लिए बीडीओ ने पीएचसी का किया निरीक्षण

Aug 18, 2024

हरनौत के बीडीओ उज्जवल कांत ने हरनौत पीएचसी का निरिक्षण किया।बीडीओ ने ओपीडी भवन में गये जहां साफ-सफाई आदि की व्यवस्था देखी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि परीसर में पीएचसी भवन को तोडी़ जाएगी।इस अस्पताल का 7.5 करोड़ से कायाकल्प होगा। पुराने भवन की जगह तीन तल्ला सामुदायिक अस्प्ताल (सीएचसी) भवन बनेगा। जो बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कार्पोरेशन लिमिटेड (बीएमएससीआईएल) के द्वारा बनाया जा रहा है।यह भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।जो 14 महिने में पूर्ण होनी है।इसके लिए सिविल सर्जन के निर्देशानुसार ओपीडी की सुविधा मीटींग हॉल में दी जा रही है। वहीं इमरजेंसी की सुविधा रेफ़रल अस्पताल कल्याण बिगहा में दी जा रही है।
प्रभारी डॉ राजीव ने बताया कि अस्पताल को सीएचसी में अपग्रेड हेतु जल्द ही उसका निर्माण कार्य शुरू होना है ।इसके लिए मंगलवार से पुराने भवन को कंडम करने का काम होगा। इस वजह से सोमवार तक अस्पताल में नाइट ड्यूटी चलेगी। यहां डॉक्टर व नर्स रहेंगे। जबकि मंगलवार से सिर्फ ओपीडी सेवा चलेगी। यह विधायक मद से बने मीटिंग हॉल में चलेगा। इसके पहले सोमवार से ही प्रसव व आपातकालीन सेवा की व्यवस्था कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल में की गई है।
मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मुरारी , पसंस रौशन कुमार , बीसीएम पंकज कुमार , मुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger