सिटी न्यूज़ डेस्क। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार और बिहार शरीफ के विधायक डॉ सुनील कुमार ने बाबा मनीराम अखाड़ा पहुचकर संत शिरोमणि बाबा मनीराम के समाधि पर लंगोट अर्पण कर बिहार वासियों के सुख समृद्धि की कामना किया। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा हमलोगों को बाबा मनीराम के प्रति आस्था है यही कारण हमलोग आज लंगोट चढ़ाने आये है। बाबा मनीराम अखाड़ा पर आज से 7 दिवसीय लंगोट अर्पण मेला शुरू हो गया। चली आरही परम्परा के अनुसार मेला के पहले दिन सरकारी लंगोट अर्पण किया जाता है और उसके बाद आम से खास लोग बाबा मनीराम के समाधि पर लंगोट अर्पण करते है। बाबा मनीराम संत थे और अयोध्या से बिहार शरीफ पहुचे थे इस स्थल पर सनातन धर्म के लोगो को लाठी सिखाते थे।और इसी स्थल पर असाढ़ी पूर्णिमा के दिन समाधि लिए थे।