• Sun. Dec 1st, 2024

केरल की संस्था ने जीविका की मदद से मनियावां गॉव में स्वक्षता के लिए लोगो को किया जागरूक

Oct 13, 2023

सिटी न्यूड डेस्क ।नालंदा जिला के सिलाव प्रखंड के धरहरा पंचायत के मनियावां गॉव में केरल की संस्था जीविका दीदी की मदद से स्वक्षता के लिए लोगो को जागरूक किया इस जागरूकता अभियान में धरहरा पंचायत के मुखिया रिंकू देवी भी शामिल हुई और खुद अपने हाथों में झाड़ू लेकर जीविका के दीदी के साथ सफाई अभियान में शामिल होकर लोगो को स्वक्षता का संदेश दिया इस मौके पर मुखिया रिंकू देवी ने कहा की हमारे द्वारा पूर्व में भी अपने पंचायत के लोगो को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा की स्वक्षता समाज के लिए जरूरी है क्योंकि गंदगी से कई बीमारी पनपता है हमलोग अपने घर के पास साफ सफाई का ख्याल रखेगे तो बीमारी भी दूर होगा और लीग स्वस्थ भी रहेंगे इस मौके पर जीविका के डीपीएम के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद थे

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger