• Mon. Mar 24th, 2025

अस्थावां थाना पुलिस ने दो अपराधी को चोरी की 2 बाइक 2 देसी कट्टा 6 कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

Oct 28, 2023

सिटी न्यूज़ डेस्क ।नालंदा पुलिस इन दिनों अपराधियो को जेल के सलाखों के पीछे भेज रही है ताकि अपराध पर लगाम लगाया जासके इसी कड़ी में अस्थावां थाना पुलिस ने नेपुरा गॉव के पास से दो बाइक पर सबार 2 युवक का तलाशी लिया इस दौरान दोनों युवक के पास दो देसी कट्टा 6 जिंदा कारतूस और चोरी के दो बाइक को जप्त करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया ।सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने बताया की अस्थावां थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी की दो बाइक पर सबार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अस्थावां जारहा है इस सूचना के बाद नेपुरा गॉव के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया उसी दौरान दोनों अपराधी को चोरी की बाइक और हथियार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया पकड़ा गया एक आरोपी दीपनगर थाना क्षेत्र का रहने बाला हरेराम पासवान है और दूसरा नूरसराय का रहने बाला पंकज कुमार है दोनो का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जारहा है ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger