• Sun. Dec 1st, 2024

ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर की पिट- पिट कर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

Aug 1, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क।नालंदा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र के चुलहारी गांव में एक ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर की स्पीड का हत्या किए जाने का मामला सामने आया है मृतक चुलहारी गांव निवासी राजेश कुमार गिरी के 24 वर्षीय पुत्र सुमन गिरी है। मृतक के भाई ने बताया की बुधवार की शाम दीपनगर थाना क्षेत्र महानंदपुर में एक मरीज का इलाज करने गया था। देर रात घर बापस नही लौटा तो इसकी सूचना अस्थावां थाना पुलिस को देने गये मगर थाना में मौजूद पुलिस कर्मी द्वारा डाट फटकार शुबह आने को कहे। शुवह करीव 3 बजे थाना गये तो गाली गलौज कर थाना से भगा दिया गया। आस पास के इलाके में खोजबीन किये तो सड़क किनारे बाइक मिला और झाड़ी में शव फेका मिला। मृतक के भाई का कहना है लूट पाट की नीयत से इसके साथ मारपीट किया और पहचान छुपाने के नियत से पिट पिट कर हत्या कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्थावां थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गई है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger