• Mon. Mar 24th, 2025

सड़क दुर्घटना में शिक्षक की हुई मौत

Aug 17, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क।भगनबीघा ओपी क्षेत्र के पतासंग वायपास में कार और बाइक में हुई टक्कर में बाइक सवार एक शिक्षक की मौत हो गई और एक शिक्षक जख़्मी हो गए। मृतक मोगल कुआं निवासी अशोक पासवान है जब कि जख़्मी छोटी पहाड़ी मोहल्ला निवासी अमित कुमार है। दो नूरासराय के सिरसिया मध्य विद्यालय में शिक्षक है स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनो बाइक पर सवार होकर अपना घर लौट रहे थे इसी दौरान पतासंग गांव के वायपास में कार और बाइक में टक्कर हो गया जिससे दोनो गंभीर रूप से जख़्मी हो गए दोनो जख़्मी को एक बीएसएफ के जवान द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने अशोक पासवान को मृत घोषित कर दिया

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger